मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्ज से परेशान फाइनेंसर के पार्टनर ने खुद ही रची लूट की साजिश

04:12 AM May 11, 2025 IST
झज्जर, 10 मई (हप्र)

Advertisement

बीते शुक्रवार-शनिवार की रात गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर झज्जर सांपला रोड पर स्थित गांव आसण्डा में हुई लूट का झज्जर पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे में पता चला कि लूट की शिकायत देने वाला ही लूट का मास्टर माइंड निकला। पता चला है कि फाइनेंस के काम में कर्जदारी से परेशान होकर उसने यह साजिश रची।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आसंडा गांव के एरिया में अंकित निवासी छारा की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उसके साथ लूटपाट की गई है। लूट की सूचना पाते ही सीपी राजश्री सिंह व डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सीपी डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि अंकित निवासी छारा जो फाइनेंसर का काम करता है। रात को नोएडा से (झिलमिल मेट्रो स्टेशन) से 30 लाख रुपए लेकर चला था जो यह पैसे उसने अपने दोस्त अशोक निवासी बिरधाना को देने थे।

Advertisement

परंतु अंकित को फाइनेंस के काम में काफी नुकसान हो गया था इसी कारण से उसके मन में लालच आ गया और उसने योजना बनाते हुए पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी। पुलिस द्वारा जब अंकित से गहनता से पूछताछ की गई तो वह बार-बार बात बदलता रहा। पुलिस को शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद सामने आया कि यह एक सोची समझी साजिश थी जिसमें आरोपी ने यह पैसे अपने रिश्तेदार (बुआ के लड़के) को दे दिए और खुद को बचाने के लिए उसने गाड़ी का एक शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायकर्ता अंकित को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपए की रिकवरी की। आरोपी अंकित को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

लूट की वारदात से सबक लेते हुए झज्जर पुलिस ने आमजन से अपील की हैं कि अगर कभी भी ज्यादा मात्रा में कैश लेकर चलना हो तो तो पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर 01251254212 व 7056667275/76 नंबरों पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

Advertisement