मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी वकील के खिलाफ केस दर्ज

09:02 AM Sep 06, 2024 IST

मोहाली, 5 सितंबर (हप्र)
जमीन का सौदा कर करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में स्टेट क्राइम पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान दौलत सिंह निवासी गांव चबेरवाल जिला श्री आनंदपुर साहिब के रूप में हुई है। यह मामला शाहबाद (हरियाणा) के रहने वाले हरभजन सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दौलत सिंह पेशे से वकील है। शिकायतकर्ता हरभजन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी दौलत सिंह ने पंजाब में 309 कनाल 12 मरला जमीन का सौदा किया था। दौलत सिंह ने बयाने के तौर पर एक करोड़ पचास लाख रूपये की राशि हासिल की थी। उसके बाद अलग-अलग समय पर 50-50 लाख रुपये ले लिए। दौलत सिंह ने खरीददारों से कुल दो करोड़ पचास लाख रुपए की राशि प्राप्त कर ली। दौलत सिंह ने खरीददारों से यह कहकर जमीन का सौदा किया था कि उक्त जमीन के मालिक वह और उसकी पत्नी है लेकिन असल में वह जमीन के मालिक नहीं थे।

Advertisement

Advertisement