मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करसोला में गहराया पेयजल संकट : ग्रामीणों ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

04:10 AM May 04, 2025 IST
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में शनिवार को पेयजल किल्लत को लेकर जलघर में मटका फोड़ प्रदर्शन करते ग्रामीण। -हप्र

पंप ऑपरेटर पर लगाया खेतों में पानी छोड़ने का आरोप

जींद (जुलाना), 3 मई (हप्र)

Advertisement

जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल किल्लत को लेकर शनिवार को ग्रामीण जल घर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़ कर रोष जताया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग का पंप ऑपरेटर गांव में पेयजल की सप्लाई देने की बजाय खेतों में पानी छोड़ रहा है। गांव में बहुत ही खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को चर्म और पेट के रोग हो रहे हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है। सप्लाई में ट्यूबवैल का पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसका टीडीएस इतना ज्यादा है कि पानी किसी भी लिहाज से पीने लायक नहीं हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पीने लायक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

एसडीओ ने दिया समाधान का आश्वासन

सूचना पाकर जलघर में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश नैन और जेई नवीन नेहरा पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीओ सतीश नैन ने कहा कि पंप ऑपरेटर ने कोई गलती नहीं की है। अगर कोई सबूत मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रामीणों को एक माह के अंदर पीने का पानी मिलेगा। पाइप लाइन के लिए टेंडर लगाए जाएंगे।

Advertisement