मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल : शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड तक बनेगी ग्रीन बेल्ट

05:00 AM Jan 30, 2025 IST

करनाल, 29 जनवरी (हप्र)
शहर के बाहरी इलाके से गुजरती शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी-प्वाइंट तक ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित होगी। फरवरी के मध्य में इस पर काम शुरू होगा। इसकी लंबाई 4.6 किलोमीटर है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य पर अनुमानित 11 करोड़ 50 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण मेरठ रोड ग्रीन बेल्ट टी-प्वाइंट से शुरू कर साईं बाबा मंदिर चौक, नूर महल चौक, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-9 एवं मार्केट एरिया से होते हुए शहीद उधम सिंह चौक तक किया जाएगा। फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सेंट्रल वर्ज, पेड़-पौधे, लैंड स्केपिंग, थर्मोप्लास्टिक पेंट, जेब्रा क्रॉसिंग, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाने जैसे कार्य करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य 6 माह में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सड़कों से गुजरने वाले वाहन चालकों व सैर-सपाटे के लिए आने वाले नागरिकों
को अनके प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंगी।
निगमायुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी चौक से नूर महल चौक तक करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबी सड़क को भी स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते बताया कि यह कार्य मार्च में शुरू हो सकता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सड़क को इस तरीके से स्मार्ट बनाया जाए कि यह नागरिकों के साथ-साथ पर्यावरण के भी अनुकूल हो। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इंडियन रोड कांग्रेस के नियमों का पालन भी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement