करनाल में किसानों ने घेरा सचिवालय
विजय शर्मा/हप्र
करनाल, 7 सितंबर
महापंचायत के लिए मंगलवार को करनाल में जुटे हजारों किसान रात को यहां जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गये। पुलिस ने वाटर कैनन का जमकर प्रयोग किया, लेकिन किसानों को खदेड़ नहीं पायी। देर रात तक किसान जिला सचिवालय के सामने डटे हुए थे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से बातचीत विफल रही है और किसान अपनी मांगें मनवाये बिना नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि हम बैठ गये हैं, टैंट की व्यवस्था हो रही है, अब सरकार चाहे 2 दिन में वार्ता करे या 2 महीने में। उन्होंने कहा कि हमने एक मोर्चा दिल्ली में लगा रखा है, एक करनाल में भी लगा देंगे।
इससे पहले दिन में जिला प्रशासन और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच 3 दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। किसान संगठन 28 अगस्त को बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए लाठीचार्ज को लेकर करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई और कुछ अन्य मांगें कर रहे हैं। किसान नेताओं का 11 सदस्यीय दल राकेश टिकैत और बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में प्रशासन से वार्ता के लिए जिला सचिवालय पहुंचा। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और योगेंद्र यादव भी दल में शामिल थे। करीब ढाई घंटे चली वार्ता के बाद योगेंद्र यादव ने कहा, ‘सरकार लाठीचार्ज के लिए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई को तैयार नहीं है। हमने कहा कि दोषी अधिकारी पर पर्चा दर्ज होना चाहिये, लेकिन सरकार नहीं मानी। हमने कहा कि अधिकारी को सस्पेंड तो करो, सरकार उसके लिए भी तैयार नहीं हुई।’
प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने अनाज मंडी में महापंचायत स्थल पर आकर किसानों को बैठक की जानकारी दी और जिला सचिवालय की तरफ कूच का ऐलान कर दिया। मंडी में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया और हजारों किसान सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जीटी रोड पर आ गये। प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या करीब 20 हजार थी और उन्हें जीटी रोड से दूर रखने के प्रशासन के इंतजाम धरे रह गये।
हिरासत में लिया, विरोध पर छोड़ा : हजारों किसानों के साथ जिला सचिवालय का घेराव करने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई नेताओं को पुलिस ने जीटी रोड पर हिरासत में लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ना पड़ा। गुस्साये किसानों ने गिरफ्तारी के लिए लाई गयी बसों को घेर लिया और उनके टायराें की हवा निकाल दी। नमस्ते चौक पर हुई तकरार के बाद डीसी निशांत कुमार यादव और एसपी गंगाा राम पुनिया वहां पहुंचे और उन्होंने किसान नेताओं से बात की। इसके बाद महिलाओं समेत बड़ी संख्या में किसानों ने गिरफ्तारी दी। इसके बावजूद हजारों की संख्या में किसान फ्लाईओवर के रास्ते जिला सचिवालय की तरफ बढ़ गये। शाम पौने 7 बजे जिला सचिवालय के निकट पहुंचे किसानों ने पहले पुलिस द्वारा लगाये गये डंपर पार किये और फिर बैरिकेड तोड़ डाले। वहीं, देर रात जीटी रोड पर यातायात सामान्य हो गया।
लोकतंत्र में सबको बात रखने का अधिकार : सीएम
पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार : विज
‘तालिबान से बात कर सकते हैं, तो किसानों से क्यों नहीं’