करनाल को मिलेंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट
करनाल (हप्र) : केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। मनोहर लाल सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए महिला आश्रम का उद्घाटन करेंगे। स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि सेक्टर-32 में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है। यहां अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है। डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि सेक्टर-9 में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में पिच के साथ क्रिकेट का मैदान, हॉल, वाशरूम के साथ महिला रेस्ट रूम, वाशरूम के साथ पुरुष रेस्ट रूम, बाउंड्री वॉल व एंट्री गेट बनाए गए हैं। इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है। वहीं शक्ति कॉलोनी में बनाया गया महिला आश्रम 0.720 एकड भूमि पर बनाया गया है। आश्रम में ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ 5 मंजिला ईमारत है । 2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट हैं। सभी फ्लैट में एटैच वाशरूम व किचन का प्रावधान है।