मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास

04:44 AM Jun 03, 2025 IST

करनाल, 2 जून (हप्र)
जेईई (एडवांस) के परीक्षा परिणाम में करनाल इंटरनेशनल स्कूल के 9 छात्रों ने इतिहास रच दिया और उनका चयन देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में हुआ है। रिधम गोयल, केशव गुप्ता, रणबीर मालिक, देवर्ष नायर, हर्ष, हार्दिक गुप्ता, जानवी, अक्षित, स्माइल गोयल और तन्वी। इनमें से रिधम गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 213 हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता ने स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने प्रत्येक छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनकी मेहनत तथा सफलता पर गर्व व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों की लगन की सराहना की और अभिभावकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने स्कूल पर विश्वास जताया। उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दीं। स्कूल का परिसर उत्सव और आनंद से भर गया, जब शिक्षक और छात्र साथ में झूमे, मिठाइयां बांटी और इस सफलता को पूरे दिल से मनाया। यह पल सभी के लिए गर्व और भावनाओं से भरपूर रहा। छात्रों ने चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता और अपने शिक्षकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement