मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करंट लगने से दो लोगों की मौत

04:10 AM Jul 02, 2025 IST
dainik logo

संगरूर, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

संगरूर जिले गांव फतेहगढ़ में आज एक पोल्ट्री फार्म में करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। सिविल अस्पताल सुनाम में मृतकों के पोस्टमार्टम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक थाना लहरा गुरमेल सिंह ने बताया कि गांव फतेहगढ़ में पोल्ट्री फार्म में प्रवासी मजदूर बीरू जमीन की रेकिंग कर रहा था कि अचानक फार्म में लगे एग्जास्ट पंखे का हाथ छूने से प्रवासी मजदूर बीरू को करंट लग गया। उसके साथ काम कर रहे हरप्रीत सिंह ने जब उसे करंट से बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया, जिसके कारण हरप्रीत सिंह (37) पुत्र गुरचरण सिंह गांव फतेहगढ़ और प्रवासी मजदूर बीरू (24) पुत्र हर्ष कुमार निवासी यूपी की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement