मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करंट लगने से छात्रा की मौत

04:30 AM Jul 05, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
संगरूर, 4 जुलाई (निस)रोड़वाल गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय छात्रा लवप्रीत कौर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कौहरियां में 12वीं कक्षा की छात्रा थी।

Advertisement

पिता बलवीर सिंह ने बताया कि सुबह स्कूल के लिए तैयार होते समय लवप्रीत कमरे में लगे पंखे को थोड़ा पीछे सरकाने लगी, तभी उसे अचानक करंट लग गया। परिवार ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल, सुनाम पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बलवीर सिंह ने भावुक होकर बताया कि लवप्रीत पढ़ाई में तेज थी और भविष्य में डॉक्टर या वकील बनने का सपना देखती थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

Advertisement

 

Advertisement