कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में मनाया श्रमिक दिवस
06:00 AM May 02, 2025 IST
करनाल, 1 मई (हप्र)
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एमसी काॅलोनी स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने सीपीआई का झंडा फहराया। कामरेड कश्यप ने कहा कि दुनिया भर में पहली मई को शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। सीपीआई के जिला सचिव एवं हरियाणा खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव कामरेड जिले सिंह पाल ने कहा कि श्रमिक आंदोलन के चलते दुनिया भर में 8 घंटे का कार्य दिवस शुरु हुआ था लेकिन आज फिर से मजदूरों से 12 से 14 घंटे काम लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें आज 8 घंटे काम के, 8 घंटे आराम के और 8 घंटे समाज विकास के संघर्ष के लिए तय किए जाने चाहिए। मौके पर धर्मपाल सिरसी, भूपेन्द्र कश्यप व धर्मबीर पाल समेत कम्युनिस्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement