मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कमल चौधरी ने जीता पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर का चुनाव

05:00 AM Apr 06, 2025 IST
पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक खड़क मंगोली जोन के डायरेक्टर का चुनाव जीतने के बाद कमल चौधरी को बधाई देते लोग। -हप्र
पंचकूला, 5 अप्रैल (हप्र)शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर के बेटे कमल चौधरी ने शनिवार को द पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक खड़क मंगोली जोन के डायरेक्टर का चुनाव जीत लिया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया ।

Advertisement

द पंचकूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के खड़क मंगोली जोन के अंतर्गत पंचकूला जिले के करीब 26 गांव आते हैं। इनमें देवीनगर, खड़क मंगोली, अभयपुर, रायपुर, बुर्ज, छापर, नंगल, सिसवां, माजरी, सकेतड़ी, महेशपुर, अभयपुर, और अन्य गांव शामिल हैं। कमल चौधरी ने कहा कि यह जनता की जीत है और वे पूरे ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएंगे। उनका लक्ष्य है कि सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और आम ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। देवीनगर में उनके घर सैकड़ों लोग बैंड-बाजों के साथ पहुंचे और कमल चौधरी को बधाई दी।

ओमप्रकाश देवीनगर ने भी सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बेटे की जीत उनके लिए गर्व की बात है। कमल चौधरी की जीत से न सिर्फ देवीनगर बल्कि पूरे जोन में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश देवीनगर पिछले एक दशक से शिवालिक विकास बार्ड के वाइस चेयरमैन हैं।

Advertisement

 

Advertisement