कमल कौर की हत्या को सही बताने पर 106 अकाउंट ब्लॉक
05:00 AM Jun 21, 2025 IST
जुपिंदरजीत सिंह/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 20 जून
पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम डिवीजन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या काे सही ठहराने वाले और उसके कथित हत्यारों की दलीलों का समर्थन करने वाले 106 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन अकाउंट्स पर पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव भड़कने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। ‘कमल कौर भाभी’ नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस 11 जून को बठिंडा में आदेश विश्वविद्यालय के पास खड़ी कार में मृत पाई गई थी। जांच से पता चला कि उसे लुधियाना से एक प्रचार कार्यक्रम के बहाने बुलाया गया था। ‘अश्लील’ सामग्री पोस्ट करने को लेकर एक कट्टरपंथी समूह ने कथित तौर पर उसकी हत्या की। मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह यूएई भाग गया। उसके दो साथियों जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement