For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कभी राफेल का उड़ाया था उपहास, अब राय बोले-ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी टिप्पणी

05:06 AM May 08, 2025 IST
कभी राफेल का उड़ाया था उपहास  अब राय बोले ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी टिप्पणी
Advertisement
कानपुर (उप्र), 7 मई (एजेंसी)उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन से बुधवार को मुलाकात की। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई किये जाने के कुछ घंटों बाद उन्होंने यह मुलाकात की है।
Advertisement

इस दौरान महाना ने कहा, हमने एक बच्चे को खो दिया, उसका पूरा परिवार दुखी है। 26 निर्दोष नागरिक मारे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने पूरी रात स्थिति पर नजर रखी और हम अपने सुरक्षा बलों को धन्यवाद देते हैं।

बाद में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय भी द्विवेदी के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। राय ने कहा, हमारा मानना है कि दुश्मन देश के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए। पिछले दिनों राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से ‘नींबू-मिर्च’ लटकाकर सरकार से पूछा था कि राफेल के ऊपर से ‘नींबू-मिर्च' कब हटेगा। इसको लेकर राय ने कहा कि उन्होंने वह टिप्पणी इस बात पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की थी कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं, ऐसे में राफेल विमान का इस्तेमाल दुश्मनों के खिलाफ कब होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement