For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कभी भी असुरक्षित महसूस करें महिलाएं तो करें 112 डायल, 10 मिनट में पहुंच जायेगी पुलिस : डीसीपी

07:59 AM Oct 19, 2023 IST
कभी भी असुरक्षित महसूस करें महिलाएं तो करें 112 डायल  10 मिनट में पहुंच जायेगी पुलिस   डीसीपी
गुरुग्राम में बुधवार को महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 अक्तूबर ( हप्र)
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को गुरुग्राम विवि की आंतरिक शिकायत समिति ने पुलिस के सहयोग से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. कविता एवं इंस्पेक्टर सुमन एवं डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू एवं प्रो. सीमा महलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए डायल 112, दुर्गा शक्ति वाहिनी व महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों व साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा किसी भी समय असुरक्षित स्थिति महसूस करने पर वो 112 नंबर डायल करें। पुलिस आपकी सहायता करने के लिए 10 मिनट में पहुंच जाएगी। हमारा लक्ष्य जिले को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. कविता, सेक्टर-50 एसएचओ राजेश कुमार भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement