मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कबाड़ गोदाम में आग से नुकसान

04:12 AM Apr 04, 2025 IST

समालखा, 3 अप्रैल (निस)
जीटी रोड पर हथवाला मोड़ से पहले बुधवार देर रात एक कबाड़ी के गोदाम में लगी से शेड के अंडर और खुले में रखे कबाड़ का सामान जलकर राख हो गए। आग की सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नही चल सका। गोदाम मालिक कृष्ण खटीक ने बताया कि बुधवार शाम में वह गोदाम से घर गया था। रात 12 बजे के बाद उसे गोदाम में आग लगने की खबर मिली। उसने मौके पर आकर देखा तो गोदाम मे रखा कबाड धूं धूंकर जल रहा था। उसने तुरंत दमकल कार्यालय में आग की सूचना दी। दमकल कर्मचारियों ने दो दमकल गाडियो के साथ आकर आग को काबू किया। लेकिन जब तक शेड और उसके बाहर रखे सामान जलकर राख हो गए। जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है।

Advertisement

Advertisement