मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कबड्डी प्लेयर पति का गिरेबान पकड़ने का स्वीटी बूरा का वीडियो वायरल

04:07 AM Mar 25, 2025 IST
महिला थाना में विवाद के दौरान स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा।
हिसार, 24 मार्च (हप्र)इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और नेशनल कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच चल रहे वैवाहिक विवाद के दौरान 15 मार्च को हिसार महिला थाना में हुई बैठक के दौरान दीपक हुड्डा के साथ मारपीट करने का वीडियो अब वायरल हो गया है।

Advertisement

वायरल वीडियो महिला थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है जिसमें महिला थाना प्रभारी पीएसआई सीमा व मामले की जांच अधिकारी एएसआई दर्शना बीच-बचाव करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में बातचीत करते समय स्वीटी बूरा एकदम से तैश में आ जाती है और वह उठाकर अपने पति दीपक हुड्डा का गला पकड़ लेती है और फिर पुलिस कर्मचारी व अन्य बीच-बचाव करते हैं।

इस बारे में हिसार सदर थााना ने दीपक हुड्डा की शिकायत पर सेक्टर 1-4 निवासी स्वीटी बूरा, उसके पिता महेंद्र सिंह व सरसौद गांव निवासी मामा सत्यवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 126, 351(3), 296 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में दीपक हुड्डा ने बताया कि उसके खिलाफ हिसार महिला थाना में दर्ज एफआईआर के संदर्भ में 15 मार्च, 2025 को उसको महिला थाना में बुलाया गया। उसकी पत्नी व उसके परिजन भी वहां पर थे और उसकी पत्नी ने उसके साथ थाने में मारपीट की बाद में उसके पिता व मामा ने भी मारपीट की।

Advertisement