For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपिल शर्मा, सुगंधा और राजपाल यादव को मिले धमकी भरे ईमेल

05:00 AM Jan 24, 2025 IST
कपिल शर्मा  सुगंधा और राजपाल यादव को मिले धमकी भरे ईमेल
Advertisement

मुंबई, 23 जनवरी (एजेंसी)
मनोरंजन जगत के सितारे कपिल शर्मा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को विष्णु नामक व्यक्ति की ओर से अभिनेता राजपाल यादव को धमकी भरा मेल भेजा गया था। ईमेल में अभिनेता, उनके परिवार और हास्य कलाकार कपिल शर्मा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। मामले में अंबोली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। ईमेल में भेजी गई धमकी को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लेने की बात भी लिखी गयी थी। उन्होंने बताया कि इस मेल को पाकिस्तान से भेजे जाने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इसी बीच, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका व स्टैंड-अप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धमकी मिलने की शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

Advertisement

Threat to Kapil Sharma and Rajpal Yadav
Advertisement
Advertisement