कपड़ा व्यापारियों ने विधायक जगमोहन आनंद के समक्ष रखी मांगें
करनाल, 27 दिसंबर (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल होलसेल मार्केट में कपड़ा व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान कपड़ा व्यापारियों ने उनके समक्ष कपड़ा मार्केट से जुड़ी विभिन्न मांगे रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करके, इन मांगों को उनके समक्ष रखा जाएगा और समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल होलसेल मार्केट करनाल की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। यहां बैठे सभी कपड़ा व्यापारियों ने मार्केट से जुड़े कुछ मुद्दे रखे हैं। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए और जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि करनाल की जनता से जुड़ी समस्याओं व मांगों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। करनाल की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे कर्मठता के साथ पूरा करेंगे।
विधायक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी और करनाल के सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों को और गति मिलेगी। इस अवसर पर हरीश त्रिखा, प्रमोद गुप्ता, सुखमिंद्र पाल मनोचा, हितेश मनोचा, राम चंद्र अरोड़ा, परमजीत सिंह, पवन मित्तल, राम चंद्र पसरीचा, पवन ग्रोवर, प्रेम गुम्बर, सचिन बत्रा, रविंद्र गुम्बर, अमित गोयल, रवि कुमार, महेश दुआ, राम कुमार सिंधवानी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।