For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना : 44 साल पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक

04:44 AM Jan 07, 2025 IST
कनीना   44 साल पुरानी यादें ताजा कर हुए भावुक
कनीना के कारोली विद्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लेते पूर्व शिक्षक एवं विद्यार्थी। -निस
Advertisement
कनीना, 6 जनवरी (निस)गांव कारोली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र संघ की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा सत्र 1980-81 से लेकर 1999-2000 तक सेवारत अध्यापकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव तथा यादें साझा की। पूर्व अध्यापकों ने भी अपने छात्रों के साथ संस्मरण सुनाए। अधिकांश शिक्षक एवं विद्यार्थी उस दौर की परिस्थितियों तथा अध्यापन एवं अध्ययन को याद कर भावुक हो गए। मंच का संचालन कर रही शिक्षिका शारदा देवी ने कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पूर्व अध्यापकों और छात्रों के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा उनके अनुभवों को साझा करना था। उन्होंने गुरु व शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थी जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। वे किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं। पूर्व विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उन्हें शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इन यादों को सजोए रखने के लिए विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। समारोह के समापन पर टी-पार्टी की गई। इस मौके पर पूर्व अध्यापक कमलेश देवी, लालाराम, ओमप्रकाश, रामनिवास, रणसिंह, कृष्ण कुमार, करतार सिंह, ईश्वर सिंह, सतपाल, अर्जुन सिंह, रंजना, विनोद कुमार, कमला देवी, करणपाल, जसवंत सिंह, अशोक कुमार, अनिल कुमार उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement