मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना स्कूल बस दुर्घटना जांच रिपोर्ट

04:16 AM May 07, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 6 मई

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लिया है। नारनौल के जिला परिवहन कार्यालय के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को अंडर रूल-7 चार्जशीट किया है। कनीना स्कूल बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी। जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की है। कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी (ई) पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप-निरीक्षक नवीन के खिलाफ यह कार्रवाई की है। यहां बता दें कि इस बस दुर्घटना में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई थी और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

Advertisement

Advertisement