For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना में 1250 क्विंटल गेहूं, 6200 क्विंटल सरसों की आवक

04:03 AM Apr 23, 2025 IST
कनीना में 1250 क्विंटल गेहूं  6200 क्विंटल सरसों की आवक
Advertisement

कनीना, 22 अप्रैल (निस)
पुरानी अनाज मंडी में मंगलवार को 1250 क्विंटल गेहूं की आवक हुई, जिसके साथ ही अब तक 49,500 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जबकि 33,200 क्विंटल का उठान किया जा चुका है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद फूड सप्लाई की ओर से 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद स्टेट वेयर हाउस की ओर से नई आनाज मंडी चेलावास में एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। मंगलवार को 6200 क्विंटल सरसों की आवक हुई। खरीद एजेंसी की प्रबंधक सीमा देवी ने बताया कि अब तक 210353 क्विंटल खरीदी जा चुकी है। जिसमें से 138200 क्विंटल का उठान किया जा चुका है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने कहा कि गेहूं सरसों की खरीद कार्य के चलते मंडी में आने वाले किसानों के सामने किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने के लिए रोस्टर सिस्टम लागू किया है। जिसके अंतर्गत पूर्व निर्धारित गावों के किसानों से सरसों फसल की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार 23 अप्रैल को झाडली, झिगावन, ककराला, कलवाडी, कनीना, कपूरी, करीरा, केमला, खरकडा बास, खेडी, खैराना, कोका, कोटिया, मानपुरा, मोहनपुर, मोडी तथा 24 को मुंडिया खेडा, नांगल, नोताना पडतल, पाथेडा, पोता, रामबास, रसूलपुर, स्याणा, सेहलंग, सिहोर, सुंदरह, तलवाना, उच्चत व उन्हाणी के किसानों से सरसों की खरीद की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement