कनीना 26 अप्रैल (निस)भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर्व आज राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में विशाल समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह के मुख्यातिथि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, अखिल भारतीय ब्रहृमण महासभा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ. एलसी जोशी व ब्राहृमण महासभा दिल्ली के प्रधान आदेश शर्मा होगें।भगवान परशुराम गोड ब्राहृमण सभा के प्रधान धमेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि इस समारोह में कक्षा दसवीं से एमए तक 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा प्रतियागी परिक्षाओं में मेरिट हासिल करने वाले एवं समाज में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विप्रजनों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बुद्धिप्रकाश इसराना, एढवोकेट राकेश मेहता, वाईके शर्मा, राकेश शर्मा, गोविंद भारद्वाज, श्रीमति रेणुका पंडित विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। उन्होंने बताया कि इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।