मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना में छापेमारी कर लाखों रूपये की मार्केट फीस वसूली

05:04 AM Apr 24, 2025 IST
कनीना में छापेमारी के दौरान रिकार्ड की जांच करती संयुक्त टीम। -निस
कनीना 23 अप्रैल (निस)

Advertisement

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और मार्केट कमेटी कनीना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गेहूं तथा सरसों का अवैध स्टाॅक बरामद किया है। टीम में शामिल निरीक्षक राजेश कुमार ने गुप्तचर विभाग महेंद्रगढ़ की सूचना पर कनीना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहर विभाग के एसडीओ मंदीप कुमार, मार्केट कमेटी के कनीना के सचिव विजय सिंह, बिजली निगम के मनोज कुमार व सीएम फ्लाइंग टीम के सद्स्य उपस्थित थे।

टीम ने आढ़तियों के स्टॉक रजिस्टर की जांच करने के बाद अटेली रोड रेलवे फाटक के समीप गणपति फ्लोर का औचक निरीक्षण किया। जहां मिल संचालक राकेश कुमार मौके पर हाजिर मिला। उसके स्टॉक की पीवी की तो मौके पर 89 क्विंटल सरसों, 121 क्विंटल बाजरा, 518 क्विंटल गेहूं का स्टॉक रिकार्ड से अधिक पाया गया।

Advertisement

इस पर मार्केट का कमेटी द्वारा कल 97,598 रुपए जुर्माना लगाया गया। बिजली विभाग द्वारा अधिक लोड पाए जाने के कारण मौके पर ही बिजली के अतिरिक्त लोड की एलएल-वन भरी गई। इसी कड़ी में कनीना के एक अन्य सरसों व ग्वार के गोदाम पर रेड की गई। जहां फसल का अवैध स्टाॅक मिलने पर 38,798 रुपये की मार्केट फीस भरवाई गई।

इसके अलावा रमेश कुमार मदन लाल के कनीना स्थित गोदाम की जांच की गई जिसमें अवैध स्टाक मिलने पर 85,057 रुपये मार्केट फीस तथा 28,737 का जुर्माना लगाया गया। धनौंदा स्थित गोदाम पर की गई छापेमारी पर कुल 66,223 रुपये जुर्माना लगाया गया। टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र मे हडकंप मच गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News