मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना मार्केट कमेटी सचिव और मंडी सुपरवाइजर पर अवैध वसूली के आरोप

05:07 AM Apr 18, 2025 IST
कनीना : धर्मबीर सिंह द्वारा भेजी गई शिकायत। -निस

सुनील दीक्षित/निस
कनीना, 17 अप्रैल
कनीना मंडी में फसल खरीद कार्य को लेकर व्यापारियों ने मार्केट कमेटी सचिव तथा मंडी सुपरवाइजर पर 4 रुपये प्रति बैग के हिसाब से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। इस बारे में उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक पंचकूला, जेडए गुरूग्राम, जिला उपायुक्त नारनौल, एसडीएम कनीना सहित सीएम विडों पर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि कनीना मंडी में उनकी ओर से बाबा उमन सिंह व डिम्पल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से खरीफ व रबि फसल की खरीद की जाती है।
बीते अक्तूबर माह में खरीफ फसल खरीद के दौरान मार्केट कमेटी के सचिव तथा मंडी सुपरवाइजर की ओर से 4 रुपये प्रति बैग के हिसाब से 60 हजार रुपये की मांग की गई थी जिसे न देने पर अब उन्हें खरीद कार्य से वंचित कर दिया गया है। उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की धमकी दी जा रही है। मार्केट कमेटी की ओर से फसल खरीद के टोकन बंद कर दिए, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

फंसल खरीद से नहीं किया वंचित : सचिव

इस बारे में मार्केट कनीना के सचिव विजय सिंह ने बताया कि मार्केट कर्मचारी फसल खरीद के समय मंडी गेट पर की गेटपास जारी करते हैं। जो किसान आकर उन्हें जिस फर्म का नाम लेकर गेट पास जारी करने की कहते हैं उसी का जारी कर दिया जाता है। धर्मबीर सिंह के नाम से दो फर्म संचालित हैं जिनका लाइलेंस 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है। इसके द्वारा दरखास्त आदि दस्तावेज दिए जाएगें उसके बाद लाइसेंस को रिन्यु कर दिया जाएगा। उनकी ओर से फसल खरीद से वंचित नहीं किया गया है।

आरोप बेबुनियाद : मंडी सुपरवाइजर

इस बारे में मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार ने बताया कि धर्मबीर सिंह की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। उनसे यह एच रजिस्टर भी सत्यापित करवा कर ले गया था। दो दिन पूर्व उसने गेटपास जारी करवाने की दलील दी थी जहां भीडभाड थी। व्यवस्था के मुताबिक उनकी बारी आने पर गेटपास जारी करने को कहा था। जिस पर वह तैश में आ गया ओर वहां से चला गया।

Advertisement

उच्चस्तरीय जांच के बाद होगी कार्रवाई : मुख्य प्रशासक

मार्केंटिग बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि अब उनके संज्ञान में यह घटनाक्रम आया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कारवाई जाएगी। जांच में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement