For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना : बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला

05:35 AM Dec 17, 2024 IST
कनीना   बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला
कनीना में सोमवार को उपनागरिक अस्पताल में उपचाराधीन बिजली कर्मचारी। -निस
Advertisement

कनीना 16 दिसंबर (निस)
बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सात सदस्यीय टीम में दो जेई सहित दो एलएम, दो एएफएम व एक गाडी चालक शामिल था। सभी घायलों को कनीना के उप नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। बिजली कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर निगम के एसडीओ उमेश वर्मा ने कनीना सदर थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे बिजली निगम कर्मचारियों की टीम कनीना खंड के गांव मोडी में छापा मारने गई थी। टीम में विजय कुमार जेई-1, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम तथा गाड़ी चालक बिरेंद्र शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब टीम ने मोडी में स्थित टोलवा की ढाणी में प्रवेश की बिजली चोरी की जांच शुरू की तो सुनील, हरीश, ब्रहृमप्रकाश, परमवीर, लालाराम, नरेश सहित 10 अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें वे घायल हो गए। बिजली कर्मचारी राकेश कुमार का मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि सरकारी गाड़ी पर भी पथराव किया गया, जिससे उसके शीशे चटक गए। उन्होंने कहा कि बिजली चेारी की विडियो फुटेज उनके मोबाइल में कैद है।
हरियाणा पावर काॅरपोरेशन एससी-बीसी कर्मचारी यूनियन के अतिरिक्त महासचिव सजन सिंह घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement