कनीना के बीज विक्रेताओं में रोष, सरकार से विधेयक वापस लेने की मांग
06:00 AM Apr 08, 2025 IST
कनीना, 7 अप्रैल (निस)
बीज संसोधन विधेयक को लेकर कनीना के दर्जनभर बीज-खाद विक्रेताओं ने विरोध जताते हुए दुकानें बंद रखीं। खाद बीज एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप यादव के अलावा भूनेष कुमार, आलोक कुमार, वीरेन, कपिल, विपिन व चंचल ने बताया कि सरकार का यह फैसला न्योचित नहीं है। खाद-बीज विक्रेताओं ने पेस्टिसाइड खाद को धारा-19ए से जोडने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीज का जर्मीनेशन न होने के अन्य कारण हो सकते हैं। बीज विक्रेताओं ने सोमवार को दुकानें बंद रखकर विधेयक को वापस लेने की मांग की। ईधर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने के बाद किसानों को नकली एवं मिलावटी बीजों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीज असली हैं तो बीज निर्माता-विक्रेता को डरने की जरूरत नहीं।
Advertisement
Advertisement