कनीना : आरती राव आज करेंगी विकास कार्यों का उद्घाटन
कनीना, 30 अप्रैल (निस)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव बृहस्पतिवार 1 मई को कनीना का दौरा कर पंचायत समिति समिति एवं उनकी ओर से दी जारी की गई ग्रांट से संपन्न हुए विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेगीं। पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने बताया कि कनीना पंचायत समिति के अंतर्गत 53 गांव हैं जिनमें साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कुछ कार्य सम्पन्न हो चुके हैं उनका उद्घाटन किया जायेगा तथा जो कार्य प्रारंभ किए जाने हैं उनका िशलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुढा व छितरौली में सीवरेज लाइन डाली गई है वहीं अन्य गावों में गली, नाले, रास्ते, पेयजल लाइन, बोरवैल, खेत-खलिहान के रास्ते बनाए गए हैं। कुछ गावों में विकास कार्य प्रारंभ किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति कार्यालय के समीप आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।