मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा के सरी में मानसा के युवक की गोली मारकर हत्या

06:00 AM May 07, 2025 IST

संगरूर, 6 मई (निस)

Advertisement

साढ़े 7 साल पहले रोजगार के लिए कनाडा गए मानसा के युवक लवदीप सिंह (27) की कनाडा के सरी में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मानसा में रह रहे उसके परिवार को घटना की जानकारी 2 मई को मिली। परिवार के मुताबिक युवक की किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं था। लवदीप सिंह कर्मचारी फेडरेशन बिजली बोर्ड (पहलवान ग्रुप) के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह मंढाली का पुत्र था, जो सरी में ट्राॅला चलाता था। लवदीप के पिता मानसा निवासी बलदेव सिंह मंढाली ने बताया कि उनका बेटा साढ़े 7 साल पहले कनाडा गया था। घटना के समय वह सरी से टोरंटो जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ दोस्त रुके। सुबह जब वह सरी में टहल रहे थे तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लवदीप सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी कनाडा में रहते हैं। उन्होंने कनाडा सरकार से जांच और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि कनाडा पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

बलदेव सिंह मंढाली ने बताया कि वहां की पुलिस ने उनसे कुछ जानकारी ली है। उन्हें अभी मृतक के शव के बारे में कुछ पता नहीं है। वे लवदीप सिंह के शव को देश वापस लाने के लिए कनाडा और भारत की सरकारों से मदद मांगेंगे ताकि उनका अंतिम संस्कार यहीं किया जा सके। इस दुख की घड़ी में नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने मांढाली परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा की।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news