For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कथित मॉब लिंचिंग मामले में 5 आरोपियों को भेजा जेल

07:28 AM Sep 03, 2024 IST
कथित मॉब लिंचिंग मामले में 5 आरोपियों को भेजा जेल

चरखी दादरी, 2 सितंबर (हप्र)
दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा में गत 27 अगस्त को कथित रूप से गोमांस पकाने के शक को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हीं झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए। वहीं रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एंबुलेंस, एक बाइक और पांच डंडे बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक दो नाबालिगों को अभिरक्षा में तथा छह अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। बता दें कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के गांव बासंती निवासी सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसमें कोलकत्ता निवासी साबिर मलिक की हत्या का आरोप कई लोगों पर लगाया गया था। बाढड़ा थाना पुलिस ने चार नामजद व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 28 अगस्त को दो नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया था व पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपी अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत व साहिल उर्फ पप्पी में कमलजीत को छोड़कर अन्य चार आरोपितों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया था। वहीं पुलिस ने 31 अगस्त को एक और आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया था।
सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई एक एंबुलेंस, एक बाइक और पांच डंडे भी बरामद किए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement