मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कड़ी मेहनत और निरंतरता ही सफलता की कुंजी : आस्था मोदी

05:12 AM Jun 06, 2025 IST
कैथल स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर में छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करती एसपी आस्था मोदी।-हप्र

कैथल, 5 जून (हप्र)
पुलिस अधीक्षक एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जीवन में सफलता और लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र साधन कड़ी मेहनत और निरंतरता है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, बल्कि मेहनत और लगन के बल पर ही व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है। वे बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार के उपक्रम हारट्रोन स्किल सेंटर में आयोजित डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं। इस अवसर पर सेंटर हेड बलविंद्र ढुल ने एसपी आस्था मोदी का स्वागत किया। समारोह में 130 डिप्लोमा धारक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Advertisement

एसपी ने कहा कि सपने देखना और उन्हें पूरा करने का प्रयास करना जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने कौशल का उपयोग समाज और देश के हित में करें।

कार्यक्रम में सेंटर हेड बलविंद्र ढुल ने बताया कि हारट्रोन स्किल सेंटर पिछले कई वर्षों से युवाओं को विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर का उद्देश्य युवाओं को न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता प्रदान करना भी है।

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में एसपी को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता, थाना शहर प्रभारी गीता, जिला यातायात प्रभारी नरेश सहित सेंटर के तमाम स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement