मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कड़कती गर्मी में लगाई मीठे पानी की छबील

05:42 AM Jun 13, 2025 IST
पिहोवा में ठंडे जल की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाते युवा।-निस

पिहोवा, 12 जून (निस)

Advertisement

बाबा मुराद शाह युवा संस्था की ओर से ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। संस्था के सदस्य बिट्टू प्रजापति ने कहा कि इस माह में लोगों के लिए ठंडे पानी का प्रबंध करना धार्मिक महत्व के साथ गर्मी के मौसम की जरूरत भी है। सेवादारों ने रास्ते से गुजर रहे लोगों को मीठा पानी पिलाया और साथ ही उन्होंने बताया की शीघ्र ही संस्था की और से पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरे भी रखे जायेंगे। इससे पक्षियों को भी इस गर्मियों में राहत मिल सके। जल्द ही एक रक्तदान शिविर भी पिहोवा में लगाया जायेगा। इस मौके पर संदीप, सनी, राकेश बाजवा, कमल, मेवाराम, नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, सन्नी, वंश, रोहित बाजवा, अमन कश्यप मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement