For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा कल से

05:00 AM Jun 06, 2025 IST
कटरा श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा कल से
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : जम्मू कश्मीर में कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा 7 जून से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन के बाद यात्रियों को आईआरसीटीसी के पोर्टल पर इन ट्रेनों के टिकट बुक करने का विकल्प मिल जाएगा। ट्रेन में दो श्रेणियां चेयर कार (सीसी) और एक्जिक्यूटिव क्लास (ईसी) हैं और इनका टिकट मूल्य क्रमश: 715 रुपये और 1,320 रुपये है।’ लगभग 3 घंटे की यात्रा के दौरान, ट्रेनें केवल बनिहाल में रुकेंगी।
अमरनाथ मार्ग पर जैमर
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की तैयारी हो गयी है। पूरे मार्ग में जैमर लगाए जाएंगे। मार्ग पर त्वरित कार्रवाई दल (क्यूएटी) तैनात किए जाएंगे। सीआरपीएफ की नौ यूनिट, जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्ते शामिल हैं, और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। यात्रा मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर जाने वाली सड़कों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। गौर हो कि 3 जुलाई से 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होगी। तीर्थयात्रा 38 दिनों की कम अवधि में आयोजित की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement