कछुआ चाल से चल रहा चीका के बस स्टैंड का निर्माण कार्य
जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 11 जनवरी
चीका में बनाये जा रहे नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है। गत वर्ष 5 फरवरी, 2024 को इस बस स्टैंड के लिए तत्कालीन विधायक ईश्वर सिंह ने स्थानीय एसडीएम कृष्ण कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन वरुण कंसल, रोडवेज के जीएम अजय गर्ग की मौजूदगी में भूमि पूजन कर इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया था। भूमि पूजन के उपरांत विधायक ईश्वर सिंह ने बताया था कि यह बस स्टैंड दिसंबर, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन पिछले एक वर्ष में बस स्टैंड की सिर्फ चारदीवारी बनाने व नीवें भरने का ही काम पूरा हो सका है। जिस गति से बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे देखकर नहीं लगता कि यह साल 2025 में भी बन कर तैयार हो पाएगा।
बता दें कि चीका में 6 एकड़ से अधिक भूमि पर बनने वाले इस आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण पर 9 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च होनी है। चीका-पटियाला इंटर स्टेट मार्ग पर बनने वाले इस दो मंजिला बस स्टैंड में 6 बेज बनाए जाने हैं। बस स्टैंड के भवन में कार्यालय, वातानुकूलित वेटिंग हॉल, ड्राइवर डोरमेट्री हॉल, शौचालय, दुकानें, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग तथा ग्रीन एरिया की व्यवस्था होगी।
बस स्टैंड के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर रोष प्रकट करते हुए जरनैल सिंह जैली, कुलदीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, गुरबचन सिंह, गुरपाल सिंह ने कहा कि गुहला के विकास को लेकर न तो यहां के विधायक गंभीर रहे हैं और न भाजपा सरकार। लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे बस स्टैंड के भवन निर्माण का स्वयं संज्ञान लें और इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश जारी करें।
चीका में जल्द बनकर तैयार होगा भव्य बस स्टैंड : बाजीगर
गुहला से भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि विधायक रहते हुए चीका के लिए मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से साल 2018 में बाईपास व साल 2019 में बस स्टैंड मंजूर करवाया था। मेरी योजना थी कि बाईपास के ऊपर ही बस स्टैंड बने ताकि शहर का फैलाव हो सके व शहर के अंदर से भीड़ कम हो, लेकिन पिछले प्लान में यहां से बने विधायक ने ट्रक यूनियन को उजाड़कर वहां बस स्टैंड का नींव पत्थर रखवा दिया, जबकि वे ट्रक यूनियन को उजाड़ने के हक में नहीं थे। अब निर्माणाधीन बस स्टैंड के काम में तेजी लाने के लिए मैंने प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसी वर्ष इसे पूरा करवा जनता के सुपुर्द किया जाएगा।
''चीका में जिस जगह पर बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है, वहां पर गहरा तालाब था। तालाब में से गाद व कीचड़ निकालने के बाद इसे सुखाने में काफी समय लगा है। बस स्टैंड में भरत डालने के लिए मिट्टी भी नहीं मिल पा रही थी। अब इसकी नीवें भर ली गई हैं व भरत के लिए मिट्टी की व्यवस्था हो गई है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अभी विभाग के पास एक साल का समय बचा है और इस बचे समय में निर्माण कार्य पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।''
-वरुण कंसल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विभाग, कैथल