For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कचरे से बिजली बनाने के लिए हर जिले में लगेंगे संयंत्र : विज

05:14 AM Dec 26, 2024 IST
कचरे से बिजली बनाने के लिए हर जिले में लगेंगे संयंत्र   विज
अनिल विज। एएनआई फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने कचरे से बिजली बनाने की योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में आधुनिक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इन संयंत्रों के माध्यम से कचरे को ऊर्जा में बदला जाएगा। यह कदम जिलों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ बिजली उत्पादन में भी योगदान देगा।
यह निर्णय हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया। इस अवसर पर नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग एवं ऊर्जा संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य की सभी सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिया जाएगा कि वे अपनी इमारतों की जानकारी दें। शहरों की स्ट्रीट लाइट्स को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए हर जिले में सोलर पावर हाउस बनाए जाएंगे। दिन में सौर ऊर्जा का संचय कर शाम के समय स्ट्रीट लाइट्स को बिजली दी जाएगी। एक अन्य अहम पहल के तहत, किसानों के लिए सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किसी एक गांव में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें सोलर पैनल के माध्यम से किसानों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के तहत राज्य में उद्योगों, भवनों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को ऊर्जा बचत उपायों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। इस अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर नामित उपभोक्ताओं पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के प्रावधानों के कार्यान्वयन की नियमित समीक्षा की जाएगी। बैठक में एस नारायणन, महानिदेशक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग
और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement