For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कचरा उठाने ट्रैक्टर में पहुंचे गौरव गौतम

11:45 AM Nov 12, 2024 IST
कचरा उठाने ट्रैक्टर में पहुंचे गौरव गौतम
पलवल में सोमवार को कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर को चलाते राज्यमंत्री गौरव गौतम। साथ बैठे हैं डीसी हरीश कुमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

पलवल, 11 नवंबर (हप्र)
प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को खुद कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर को चलाते हुए शहर में जगह-जगह से कचरा एकत्रित किया। मंत्री ने ट्रैक्टर चलाया और अपने साथ डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया को बैठाया। उन्होंने जनता व अधिकारियों को शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जन-जन से जुड़ा मामला है और हम सबका एक सामूहिक दायित्व है। यदि सभी जिलावासी मिलकर पलवल को देश का सबसे साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने को संकल्प लें, तो पलवल जिला एक दिन अवश्य स्वच्छता व सुंदरता के मामले में देश का अग्रणी जिला बनेगा।
गौरव गौतम ने सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से पलवल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे। आज आगरा चौक से लेकर न्यू कालोनी तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने खुद कूड़ा उठाने वाले वाहन को चलाते हुए शहर में जगह-जगह से कचरा एकत्रित किया। उन्होंने कहा कि लोग कचरा इधर-उधर न फेंके। गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डालें। एकल-उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल के जिला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेड की चादर को प्रतिदिन बदला जाए और पूरे अस्पताल में अंदर-बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement