कंप्यूटर साइंस टीचर्स पदों के लिए फिर मांगे आवेदन
आयेाग ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी पहले ही फार्म भर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यहां बता दें कि एचपीएससी ने 2023 में विज्ञापन संख्या 26/2023 और 36/2023 के तहत यह भर्तियां निकाली थी। भर्ती नियमों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहे केस और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में कोटा लागू होने के कारण आयोग को यह भर्तियां पुनर्विज्ञापित करनी पड़ी हैं।
नये भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि केवल वही अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे, जिनके पास पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान) के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के सभी उम्मीदवार, जिन्होंने 24 जून 2023 के विज्ञापन के जवाब में पहले ही आवेदन कर दिया था, उन्हें अपने आनलाइन आवेदन पत्र को अपडेट करते हुए अपनी संबंधित श्रेणी को अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) और वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) के रूप में वर्गीकृत करना होगा। अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति वर्ग को 10-10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आवेदकों को नवीनतम डीएससी या ओएससी श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।
गलतियां सुधारने का मौका
नये आवेदन करने के मौके के साथ ही उन उम्मीदवारों को भी अपनी गलतियां सुधारने का विकल्प मिल गया है, जिन्होंने पूर्व में ही फार्म भर दिए थे और उनमें कुछ त्रुटियां रह गई थीं। पिछले आवेदन में श्रेणी व योग्यता आदि से संबंधित गलत विवरण भरने वाले भी ये गलतियां ठीक कर सकेंगे।