कंप्यूटर शिक्षा युवाओं के लिए जरूरी : बहमनी
यमुनानगर (हप्र) : आईटीआई की शिवपुरी बी कॉलोनी में रिद्धि सिद्धि संस्थान में बीपीएल परिवारों के लिए कंप्यूटर शिक्षा योजना का उद्घाटन यमुनानगर की महापौर सुमन बहमनी ने किया। रिद्धि सिद्धि संस्थान के डायरेक्टर गुरुदत्त ने महापौर सुमन बहमनी, डॉ. उमेश प्रताप वत्स व विनय अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। सुमन बहमनी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश का हर युवा-युवती निपुण हो। डॉ. उमेश प्रताप वत्स ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को मानवता की ओर लेकर जाती है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है। रिद्धि सिद्धि संस्थान के डायरेक्टर गुरुदत्त किमोठी ने योजना के बारे में जानकारी दी कि बीपीएल परिवार व 1.80 लाख से कम आय वाले युवाओं को आधुनिक शिक्षा में लाभ दिया जायेगा। मौके पर डॉ. शिव कुमार, भावना दुआ, विनय अग्रवाल, संजीव भरद्वाज, डॉ. रतन व विकास गुप्ता मौजूद रहे।