For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंप्यूटर आपरेटर 10 हजार रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, एसएमओ फरार

05:11 AM May 20, 2025 IST
कंप्यूटर आपरेटर 10 हजार रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार  एसएमओ फरार
Advertisement

हथीन, 19 मई (निस)
हथीन सामान्य अस्पताल का कंप्यूटर आप्रेटर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मेडिकल आफिसर गजयसिंह की सैलरी निकालने के नाम पर कथित तौर पर एसएमओ डाॅ. मनीष गर्ग के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। मौके से एसएमओ एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को चकमा देकर फरार हो गया है।
डाॅ. गजय सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमओ जयभगवान जाटॉन पद का दुरुपयोग करते हुए उनका बार-बार डेपुटेशन ट्रांसफर करते रहे। बिना किसी कारण के एक दिन की सैलरी रोकने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों को लेकर एसएमओ हथीन मनीष गर्ग ने एक महीने की सैलरी रोक दी। सैलरी निकालने के लिए कंप्यूटर आपरेटर से कहा गया तो उसने कहा कि एसएमओ 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसी को लेकर गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरों को शिकायत दी गई।
सोमवार को एसीबी ने 10 हजार रुपये पाउडर लगाकर डाॅ. गजय सिंह को दिए। पाउडर लगे रुपये कंप्यूटर आपरेटर पूरण सिंह को दिए गए तो एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। इसी दौरान टीम को एसएमओ डाॅ. मनीष गर्ग चकमा देकर फरार हो गया। एसीबी टीम ने बताया कि आऱोपी पूरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में डाॅ. गजय सिंह ने सीएमओ जयभगवान जाटॉन पर भी आरोप लगाए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है और कहा कि फरार एसएमओ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

आरोप बेबुनियाद और झूठे : डॉ. जयभगवान

सीएमओ डाॅ. जयभगवान जाटान का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वे बेबुनियाद और झूठे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement