मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंपनी मालिक समेत 5 पर केस दर्ज

05:54 AM Jan 16, 2025 IST

फरीदाबाद, 15 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-37 स्थित ओलिंपिक कंपनी में हुए एक गंभीर हादसे में एक कर्मचारी की मौत और तीन अन्य के घायल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार शाम करीब 4.30 बजे कंपनी में बॉयलर फटने से हुए जोरदार धमाके में हसीन खान नामक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चंद्रबहादुर, विक्रम और लच्छी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल कर्मचारी लच्छी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मालिक एमबी साहनी, केडी साहनी, निदेशक बेदी सिंह, प्लॉट प्रबंधक राजेश मोर और जेबी गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में बताया गया कि बॉयलर में लंबे समय से तकनीकी खराबी थी, जिसकी सूचना कई बार प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के समय बॉयलर में अचानक प्रेशर बढ़ने से धमाका हुआ, जिससे ऊपर लगा टिन शेड गिर गया और चारों कर्मचारी मलबे में दब गए। घटना के बाद कंपनी में आग लग गई, जिस पर 6 दमकल गाडिय़ों की मदद से काबू पाया गया।
सभी आरोपियों को
नोटिस जारी
सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की जांच जारी है। मृतक हसीन खान का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

Advertisement