मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंडाघाट श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर नवजात कन्या को छोड़ गई कलयुगी मां

04:51 AM Jan 13, 2025 IST

सोलन, 12 जनवरी (निस) : सोलन जिले के कंडाघाट के श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर एक नवजात कन्या मिली है। पुलिस ने शिशु को कब्जे में लेकर चिकित्सालय पहुंचाया। इस मामले में मामला दर्ज कर माता की तलाश शुरू कर दी गई है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आज सुबह सात बजे कंडाघाट क्षेत्र में फोरलेन सड़क के निर्माण में लगे ​एक श्रमिक ने श्मशानघाट के नजदीक रहने वाले इंद्र सिं​ह को सूचना दी कि श्मशानघाट के प्रवेश द्वार के पास एक नवजात शिशु रखा हुआ है, जो रो रहा है। इस पर इंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस बीच इंद्र सिंह ने शिशु को उठाकर पास ढाबे के साथ ढारे में रहने वाली नेपाली महिला के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कपड़े में लिपटी नवजात को कब्जे में लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि उक्त नवजात कन्या को किसी अज्ञात महिला ने जन्म देने के बाद श्मशानघाट के गेट पर छोड़ दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement