For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र के विकास, ऑटोमोबाइल ट्रेड को मान्यता के लिए पेश किये सुझाव

04:56 AM Jul 10, 2025 IST
औद्योगिक क्षेत्र के विकास  ऑटोमोबाइल ट्रेड को मान्यता के लिए पेश किये सुझाव
चंडीगढ़ में बुधवार को लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त निशांत कुमार यादव को औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई (हप्र) : लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव से भेंट कर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने उपायुक्त के कार्यकाल में अपनाई गई पारदर्शी और अनुकूल प्रणाली की सराहना की और छोटे उद्योगों के विकास हेतु सहयोगात्मक रवैये की अपेक्षा जताई।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त को बताया कि निदेशक उद्योग के माध्यम से एक विस्तृत अध्ययन करवाया जाए ताकि यह पता चल सके कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और फेज-2 में वर्तमान में कौन-कौन से व्यवसाय कार्यरत हैं। इस अध्ययन के आधार पर उद्योग विभाग द्वारा व्यावसायिक संभावनाओं और आवश्यक नीतिगत सुधारों को लागू किया जा सकेगा, जिससे नए उद्यमों और व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2005 से पहले तक ऑटोमोबाइल डीलरशिप एवं संबद्ध गतिविधियां ‘जनरल इंडस्ट्री’ के अंतर्गत आती थीं। वर्तमान में भी कई ऑटोमोबाइल यूनिट्स औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो सर्विस, रिपेयरिंग, एक्सेसरीज़ और ट्रेड जैसे कार्य कर रहे हैं। इन गतिविधियों को दोबारा औद्योगिक श्रेणी में सम्मिलित किया जाए ताकि यह व्यापार विधिसम्मत और व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके।

प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार कमर्शियल प्लॉटों को ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ डिज़ाइन की अनुमति देकर खूबसूरत भवन बनाए गए हैं (जैसे एलांते मॉल, हयात होटल, नोवोटेल आदि), उसी प्रकार इंडस्ट्रियल प्लॉटों को भी आधुनिक स्वरूप देने की अनुमति दी जाए। इससे चंडीगढ़ की स्थापत्य समरूपता तथा सौंदर्य और अधिक निखरेगा। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा घोषित स्टार्टअप नीति की सराहना की और सुझाव दिया कि इससे चंडीगढ़ में युवाओं को उद्यमिता की ओर आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस दिशा में और अधिक समर्थन तथा अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए।

Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन के अलावा मनीष निगम, संदीप मोंगिया, सुनील खेतरपाल, एवं राम कुमार गर्ग शामिल रहे। 

Advertisement
Advertisement