मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओवरलोडेड वाहनों पर लगेगी लगाम; एसडीएम, सीटीएम को मिली चालान की पावर

04:19 AM May 22, 2025 IST
महेंद्रगढ़-कनीना मार्ग पर बेखौफ दौड़ते ओवरलोडेड वाहन।-निस

कनीना, 21 मई (निस)

Advertisement

महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न सड़क मागों पर सरपट दौड़ने वाले ओवरलोडेड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा सरकार ने एसडीएम व सीटीएम को भी चालान करने की पावर दे दी है। ऐसा करने से सड़क मार्गों की हालत में सुधार रहने तथा सड़क हादसों में भी कमी होने की संभावना है। महेंद्रगढ़-कनीना सड़क मार्ग पर एनएच 152डी तक सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है। जबकि यह सड़क मार्ग करीब दो वर्ष पूर्व तैयार किया गया था। सड़क में जगह-जगह दरारें आने से हाल ही में आनन-फानन में पैचवर्क का कार्य भी किया गया, जो अधिक टिकाउ साबित नहीं रहा है। उन्हाणी में रामपुरी नहर के साइफन वाले स्थान पर सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। एसडीएम व सीटीएम को ओवरलोडेड वाहनों के चालान की पावर देने से भारी वाहन चालकों में भय पनपने लगा है। ये दोनों अधिकारी अपने काम के अलावा वाहनों के चालान भी काट सकेंगे। हरियाणा सरकार के परिवहन आयुक्त रविश हुड्डा की ओर से इस संदर्भ में एक लेटर भी जारी किया गया है जिसमें चालान काटने के लिए आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने की बात कही गई है। अब उनकी ओर से आरटीए की तरह ही वाहनों के चालान काटे जा सकेंगे।

Advertisement
Advertisement