ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मिलेगा मुआवजा : उमेद पातुवास
02:02 AM Mar 03, 2025 IST
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण के दौरान किसानों से बात करते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
चरखी दादरी, 2 मार्च (हप्र) : भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि जिन गांवों में ओलावृष्टि हुई है वह अपने नुकसान का ब्यौरा कृषि राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड कराएं। सरकार उनके नुकसान की पूर्ति करने में कोई कंजूसी नहीं करेगी क्योंकि ओलावृष्टि का नुकसान किसान नहीं सरकार को हुआ है।
Advertisement
विधायक उमेद पातुवास ने गांव लाड, भांडवा सहित कई गांवों में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि ने रबी सीजन की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। लेकिन सरकार उनके नुकसान की भरपाई के लिए मुस्तैदी से उनके साथ खड़ी है। कृषि बाहुल्य क्षेत्र के किसान कृषि पर निर्भर हैं और इसी के चलते सीएम ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को फसलों के नुकसान के सर्वे में पूरी पारदर्शिता से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनके साथ एसडीएम दलजीत, तहसीलदार सज्जन सिंह, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, शमशेर सरपंच, कृष्ण सोनी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement