For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव

07:56 AM Nov 26, 2024 IST
ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
फरीदाबाद में सोमवार को वार्षिकोत्सव के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व राज्य मंत्री राजेश नागर का स्वागत करते योगीराज ओमप्रकाश महाराज, डॉ. संदीप योगाचार्य व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 25 नवंबर (हप्र)
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली ने हर्षोल्लास के साथ 26वां वार्षिक उत्सव एवं महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती समारोह मनाया। गुरु योगीराज ओमप्रकाश महाराज संस्थापक एवं अध्यक्ष ओम योग संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में 17 नवंबर से अनुष्ठान शुरू हुआ और सवा लाख गायत्री महायज्ञ, चतुर्वेद शतकम् पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। गायत्री एवं वेद मंत्रोच्चारण से आश्रम परिसर गुंजायमान हो रहा था। दूर-दूर से आए हुए साधकों ने और यजमानों ने हवन में श्रद्धा से आहुतियां डालीं।
इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना, राजकुमार वोहरा भाजपा जिलाध्यक्ष फरीदाबाद व पंडित मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बल्लभगढ़ के अग्रज टिपर चंद, दयाचन्द यादव, योगराज अरोड़ा, बोधराज सीकरी तथा अन्य साधु-सन्त, महन्त, मुनिजन, आचार्य गण, शास्त्रीगण को योगीराज ओमप्रकाश महाराज, योगराज अरोड़ा, डॉ. संदीप योगाचार्य ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर स्वागत किया। यज्ञोपरान्त रामबीर प्रभाकर ने प्रभु भक्ति का भजन सुनाया, जिसके पश्चात मंच से कार्यक्रम आरंभ किया गया। फिर ओम शिक्षा संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलाचरण, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, मलखंभ, सिल्क एरियल, रस्सी मलखंभ आदि रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। योग ऋषि स्वामी रामदेव ने भी सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग मार्ग पर चलने का संदेश फोन के माध्यम से दिया। योगीराज ओम प्रकाश ने स्वयं सभी विशिष्ट अतिथियों तथा महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित सभी साधकों एवं समापन समारोह में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और आशीर्वाद प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement