मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘ओम जय जगदीश हरे’ के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी की 144वीं पुण्यतिथि मनाई

04:43 AM Jun 26, 2025 IST
पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी को श्रद्धांजलि भेंट करते लीलाधर शर्मा व अन्य।-निस

अबोहर, 25 जून (निस)

Advertisement

विश्व प्रसिद्ध आरती ओम जय जगदीश हरे के रचयिता हिंदी पंजाबी के साहित्यकार व देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी की 144वीं पुण्यतिथि गत सांय श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस बारे में जानकारी देते समाज सेवक लीलाधर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सांय के समय श्री राम संकीर्तन सभा मंदिर में पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर श्रीराम संकीर्तन भजन मंडली द्वारा भजन संकीर्तन करने के बाद ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती गाई गई। लीलाधर शर्मा ने पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी के बारे में बताया कि फिल्लौर नगर में पैदा हुए श्रद्धा राम ने आज से लगभग 155 वर्ष पहले विश्व प्रसिद्ध आरती ओम जय जगदीश हरे की रचना की। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई धार्मिक ग्रंथ लिखे। अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें देश निकाला देकर यातनाएं दी परंतु उन्होंने हिंदू धर्म नहीं छोड़ा।

Advertisement
Advertisement