मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओपी चौटाला के सामने पार्टी खड़ा वालों को उनका चित्र लगाने का अधिकार नहीं : रामपाल माजरा

04:51 AM May 21, 2025 IST

शाहाबाद मारकंडा, 20 मई (निस)
जजपा द्वारा अपने प्रचार, प्रसार माध्यमों में स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की फोटो का इस्तेमाल करने पर इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मंगलवार को कहा कि अभय चौटाला हर परिस्थिति में अपने पिता के संग रहे और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने भरी सभाओं में हमेश अभय चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था।
ओमप्रकाश चौटाला की फोटो लगाने का जजपा को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इनेलो को चौधरी देवीलाल ने बनाया और उसे ओम प्रकाश चौटाला ने अपने कड़े संघर्ष से सींचा था। उनके जीतेजी उनसे अलग होकर जजपा बनाई गई। स्वर्गीय ओम प्रकश चौटाला ने उन्हें पार्टी को धोखा देने पर उन्हें भविष्य में इनेलो में शामिल न करने की बात कही थी। अनेक अवसरों पर चौटाला ने उन्हें संबंध विच्छेद तक की भी बात कही थी। इस अवसर पर रामपाल माजरा ने कहा कि नैतिकता तो यही कहती है कि उनसे अलग होकर उनके जीवनकाल में ही उनके मुकाबले में नई पार्टी बनाने वालों को उनका चित्र लगाने की अब क्या याद आई। वैसे तो बड़े नेताओं का फोटो कोई भी लगा सकता है, परंतु उनके सामने पार्टी खड़ा करने वालों को कोई अधिकार नहीं है। हर परिस्थिति में अभय चौटाला स्वर्गीय ओपी चौटाला के साथ रहे। उन्हें अपना राजनीतिक वारिश घोषित किया। प्रदेश में हुई बहुत सी रैलियों में अभय चौटाला को साथ लेकर मंच सांझा किया और रैलियां की।

Advertisement

Advertisement