ओपी चौटाला के लिए कार्यकर्ता ही परिवार था : आदित्य देवीलाल
जींद, 29 दिसंबर(हप्र)
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जिये और उन्होंने अपना पूरा जीवन कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल होने तथा किसान और कमेरा वर्ग के उत्थान में लगाया। उनकी विचारधारा को इनेलो और मजबूती से प्रदेश में
आगे बढ़ाएगी।
यह बात रविवार को जींद पहुंची पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कही। आदित्य देवीलाल ने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को अपने हजारों कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन नंबर जुबानी याद थे। जब भी वह कहीं से गुजरते थे और उन्हें किसी कार्यकर्ता की याद आती थी, तो सीधे उसके घर पहुंच जाते थे। अपने अंतिम समय भी वह कार्यकर्ताओं के बीच रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ओमप्रकाश चौटाला प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत थे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के लिए उनके कार्यकर्ता ही उनका परिवार थे। अपने इस परिवार के सुख और दुख में वह सदा शरीक होते थे। अपने अंतिम समय भी वह कार्यकर्ताओं के बीच ही रहे।
पूर्व सीएम की अस्थि कलश यात्रा निकाले जाने से जुड़े सवाल पर आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि हजारों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे पाए थे। अब उनकी अस्थि कलश यात्रा के दौरान ये हजारों कार्यकर्ता अपने नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस मौके पर इनेलो के जिला प्रधान पूर्व विधायक रामफल कुंडू, जुलाना हलका के प्रधान कृष्ण लाठर भी थे।
नारनौल में पूर्व सीएम की अस्थियों काे नहर में किया विसर्जित
नारनौल (हप्र) : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला कि अस्थियों को आज महेंद्रगढ़ जिले के सिहमा जेएलएन नहर से डेरोली दोहान नदी में जाने वाली नहर में पूरे विधि-विधान से विसर्जित किया गया। वहां उपस्थित लोगों ने उनकी अस्थियों को नमन कर भावभीनी विदाई दी व कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जैसा व्यक्तित्व मिलना काफी कठिन है। उन्होंने हमेशा जनहित व आम लोगों के काम को आगे रखा। वह हमेशा लोगों के दिल में रहेंगे व कामना की कि परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे।
इस अवसर पर सुरेंद्र कौशिक, राव होशयार सिंह, सतबीर बडेसरा, जसबीर ढिल्लों, छोटेलाल गहली, नवनीत ढिल्लों, बल्ली शेखावत, केदारनाथ गर्ग, नरसिंह दायमा, करण सिंह यादव, विजय सैनी, ताराचंद खोश्या, सुरेश चौधरी, धूप सिंह, सुनील, करण सिंह बाबूजी, रणधीर खोश्या, दलीप सिंह, मेजर राजकरण, रणधीर सिंह, दिलबाग सिंह, आनंद समेत उनके कई समर्थक उपस्थित थे।