For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओपीएस पर भी सरकार पीछे हट रही : जयराम ठाकुर

04:58 AM May 20, 2025 IST
ओपीएस पर भी सरकार पीछे हट रही   जयराम ठाकुर
Advertisement
मंडी, 19 मई (निस)
Advertisement

मंडी जिले के थुनाग में भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया। यात्रा के दौरान पूरा बाजार ‘भारत माता की जय’ और सेना के समर्थन में नारों से गूंज उठा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर भारतीय गदगद है। पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों का जवाब अब युद्ध स्तर पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर 40 सैनिकों और 100 से अधिक आतंकवादियों को मारकर लिया है। सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई है और पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है।

Advertisement

इसी बीच जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर ओपीएस को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है। सुक्खू सरकार अब ओपीएस की बजाय यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विकल्प तलाश रही है, जबकि पहले कैबिनेट में ओपीएस लागू करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कीम में न बोर्डों के कर्मचारियों को शामिल किया गया, न ही बाकी विभागों को स्पष्टता मिली। इससे कर्मचारियों में भ्रम और असंतोष की स्थिति है।

Advertisement
Advertisement