मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओपनएआई को खरीदने का मस्क का प्रस्ताव खारिज

05:00 AM Feb 16, 2025 IST
Starlink's satellite beam: एलन मस्क की फाइल फोटो।
सेन फ्रांसिस्को, 15 फरवरी (एजेंसी)एआई के क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी ‘ओपनएआई' के निदेशक मंडल ने उद्योगपति एलन मस्क के कंपनी को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया। ओपनएआई बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और बोर्ड ने प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के मस्क के नये प्रयास को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है। ओपनएआई के अधिवक्ता विलियम सैविट ने शुक्रवार को मस्क के अधिवक्ता को लिखे पत्र में कहा कि यह प्रस्ताव ओएआई के लक्ष्यों के हित में नहीं है और इसे अस्वीकार किया जाता है। मस्क और ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मस्क ने लगभग एक साल पहले चैटजीपीटी-निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई थी, जिसमें उन्होंने अनुबंध के उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया था। इसके बाद, सोमवार को मस्क, उनके एआई स्टार्टअप ‘एक्सएआई' और निवेश कंपनियों के एक समूह ने ओपनएआई को नियंत्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए बोली लगाने की घोषणा की। मस्क ने बाद में कहा कि चैटजीपीटी विनिर्माता ओपनएआई यदि खुद को लाभ के लिए कार्यरत कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है वह इसे खरीदने की अपनी पेशकश वापस ले लेंगे। वकीलों की ओर से कहा गया कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्य किसी बाहरी खरीदार से प्राप्त करना होगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement