For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओच्छघाट में कुल्हाड़ी से स्कूल संचालक की हत्या का आरोपी भानजा गिरफ्तार

05:53 AM Jan 03, 2025 IST
ओच्छघाट में कुल्हाड़ी से स्कूल संचालक की हत्या का आरोपी भानजा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
सोलन, 2 जनवरी (निस)
Advertisement

सोलन नगर से लगते ओच्छघाट क्षेत्र में स्थित स्कूल संचालक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या के आरोप में पुलिस ने हत्यारोपी भानजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पत्रकारवार्ता में हत्याकांड पर पड़े पर्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि आरोपी तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू को पंजाब के रूपनगर (रोपड़) स्थित साहेबजादा जवाहर सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या का हथियार रक्त रंजित कुल्हाड़ी भी पहले ही बरामद कर ली थी। एसपी गौरव सिंह के अनुसार फिलहाल की जांच में पता चला है कि हत्या पुराने जमीनी विवाद के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी भानजा तेजेंद्र सिंह 5-6 दिन पहले ही सरहिंद से अपने मामा जितेंद्र सिंह नींदी के पास आया था। उसकी बाइक भी मकान के पास ही पार्क थी। एसपी के अनुसार एक जनवरी की सुबह तकरीबन 7:45 बजे पुलिस को कुमारहट्टी स्थित एमएमयू चिकित्सालय से फोन आया कि एक गंभीर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसी बीच घायल की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त केटीसी पब्लिक स्कूल के संचालक 62 वर्षीय जितेंद्र सिंह नींदी के रूप में हुई।

‘जितेंद्र बिस्तर पर खून से तरबतर था, तेजेंद्र रक्त रंजित कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था’

Advertisement

इस मामले में प्राथमिकी स्कूल की महिला निदेशक ने दर्ज कराई। उन्होंने दी गई जानकारी में बताया कि एक जनवरी की सुबह जब वे स्कूल परिसर स्थित आवास के बाथरूम में थीं तब ही उन्हें जितेंद्र सिंह के घर से चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। आवाजें सुनकर वे तुरंत जितेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचीं तो देख कि जितेंद्र सिंह बिस्तर पर खून से तरबतर पड़े थे, पास ही उनका भानजा तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू रक्त रंजित कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। जब उन्होंने सोनू को टोका ते उसने उन्हें धक्का मारकर बाथरूम में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। इससे पहले उसने उनका मोबाइल फोन छीन कर उसे बाहर फेंक दिया था। इसी बीच सोनू अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकला। महिला निदेशक ने बाथरूम के अंदर से शोर मचाया तो स्कूल परिसर में रहने वाले कुछ लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाथरूम से बाहर निकालकर गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह को एमएमयू चिकित्सालय पहुंचाया।

हत्या के पांच घंटों के भीतर ही दबोचा

सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल से पुलिस को पता चला कि सोनू अपने घर रोपड़ गया है। जहां दबिश देकर पुलिस ने हत्या के पांच घंटों के भीतर ही उसे दबोच लिया। सोलन पुलिस मृतक जितेंद्र सिंह और हत्यारोपी तेजेंद्र सिंह का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

हत्यारोपी ने व्हाट्सअप पर डाला वीडियो

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार हत्यारोपी तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने पकड़े जाने से पहले व्हाट्स पर एक वीडियो जारी करके अपने ही मामा की हत्या की बात को स्वीकार किया, जिसे उसने कई लोगों को शेयर भी किया था।

Advertisement
Advertisement